इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद देश में हर कहीं धमकी भरे ईमेल आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी इस तरह का एक ईमेल आया है। जानकारी के अनुसार जयपुर के मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। ईमेल के आने के बाद से जयपुर प्रशासन अलर्ट मोड में है और मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से लेकर बड़ी चौपड़ तक सुरक्षा एजेंसी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है जिससे संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की जा सके। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता और ATS के जवान भी जहां से अभियान के दौरान मौके पर मौजूद हैं।
खाली कराया गया मेट्रो स्टेशनधमकी भरी ईमेल के आने के बाद सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेट्रो स्टेशन को खाली कर लिया गया है और जगह-जगह जवान संदेश वस्तुओं की जांच कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी सतर्क हैं और लगातार पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष गौर करने के निर्देश दिए थे। यहीं कारण है कि मेल प्राप्त होने के तुरंत बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।
देशभर में आ रहे हैंधमकीभरे ईमेलबता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार इस तरह के ईमेल आने का सिलसिला शुरू हो गया है। 2 दिन पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई थी जिसके बाद जान शुरू हो गई थी। इसी तरह ऐसे कई मामले आ चुके हैं जिसमें ईमेल से देश के अलग-अलग हिस्सों में बम विस्फोट होने की धमकी दी गई है। हालांकि अब तक एक भी धमकी सच साबित नहीं हुई है।
PC : Zee News
You may also like
अमृतसर, पठानकोट और श्रीनगर में भी एक के बाद एक कई धमाके, जम्मू और पुंछ में स्थिति तनावपूर्ण
Pakistan Economy: टूट गई है पाकिस्तान की कमर... कोई नहीं है साथ, असीम मुनीर कैसे बना मुल्क का सबसे बड़ा विलेन?
मोटी बीवियों के पति रहते हैं ज्यादा खुश. वज़ह जानकर चौंक जायेंगे आप ˠ
गधे का आईने में खुद को देखना बना मजेदार वीडियो
इस मदर्स डे पर मां के लिए बनाएं इमरजेंसी फंड, एक अनमोल तोहफा जो मुसीबत में आएगा काम