इंटरने डेस्क। आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की होने वाली है। जी हां अगले वर्ष भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए कुल 17 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इनमें जिम्बाब्वे और नामीबिया भी शामिल है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 में जगह बनाने वाली टीमें, इस इवेंट के लिए पहली ही क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, कुछ को रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन मिल गया। इसके अलावा बाकी टीमों का फैसला क्षेत्रीय क्वालीफाई राउंड से होना है। अफ्रीका रीजनल क्वालिफिकेशन से टॉप-2 टीमों को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलनी थी। इसमें टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में नामीबिया की टीम ने तांजानिया को 63 रनों से हराकर मेगा इवेंट का टिकट हासिल कर लिया है।
वहीं, दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम ने क्वालिफिकेशन राउंड में केन्या को एकतरफा 7 विकेट से मात दी और सीधे फाइनल में जगह बनाने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
PC-moneycontrol.com
You may also like
उपजिलाधिकारियों ने सड़क डामरीकरण का किया निरीक्षण
पौड़ी में तीन गांवों से शहीदों के आंगन से संग्रहीत की मिट्टी
हाय रे किस्मत! जिस मैच के लिए छोड़ी बहन की शादी, उसमें पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए अभिषेक शर्मा
क्या फैमिली ऑफिस चला रहे हैं शेयर बाजार, SEBI अब खोलेगा हर राज
कांतारा: चैप्टर 1 ने हिंदी में पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये कमाए