इंटरनेट डेस्क। गुर्जर आंदोलन का नाम लेते ही राजस्थान प्रशासन के साथ सरकारभी अलर्ट मोड में आ जाती है। ऐसे में एक बार फिर से जब गुर्जर आंदोलन कीसुगबुगाहट तेज हुई है तो फिर सबका ध्यान इस ओर आ गया है। पहले आपको बता दें कि 2008 में जब गुर्जर आंदोलन हुआ था तो 72 गुर्जर आंदोलन कार्यों की गोली लगने से मौत हो गई थी और जगह-जगह पर हिंसा फैल गई थी। यही कारण है कि राजस्थान के इतिहास में गुर्जर आंदोलन को इतना महत्व दिया जाता रहा है। इस संबंध में जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार गुर्जर समाज द्वारा भरतपुर के पीलूपुरा में एक शहीद स्मारक बनाया गया जहां इस आंदोलन के 18 वीं वर्षगांठ पर गुर्जर समाज के कई नेता इकट्ठा हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
8 जून को आयोजित होगी महापंचायत
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने बताया कि आगामी 8 जून को किलो पूरा में गुर्जर समाज की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि राज्य की सरकार अपना विश्वास खो चुकी है और अब एक बार फिर से समाज के लोगों के सामने आर पार की स्थिति बन गई है। उन्होंने यह भी कह दिया कि यदि समाज चाहेगा तो फिर 8 जून को ही पंचायत के तुरंत बाद आंदोलन भी शुरू कर दिया जाएगा जिसमें एक बार फिर से मुंबई दिल्ली रेल मार्ग को जाम किया जा सकता है।
मैं भी भाजपा में हूं लेकिन...गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि मैं खुद भी भाजपा में हूं लेकिन मेरे लिए राष्ट्रीय और मेरा समुदाय ही पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की पिछली सरकार ने नवी अनुसूची में एमबीसी आरक्षण को शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश पत्र भेजे थे लेकिन भाजपा सरकार ने अब तक यह भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस विषय में लंबे समय से कोई विचार नहीं हुआ है आंदोलन के बाद उसे समय सरकार के साथ समझौता हुआ था लेकिन इस समझौते को अब तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर गुर्जर समाज में काफी आक्रोश है और भाजपा सरकार के 17 महीने भी जाने के बाद भी समुदाय के लिए एक भी काम नहीं किया गया है।
PC : abpnews
You may also like
एसआरएच और केकेआर जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे अपना अभियान (प्रीव्यू)
Pakistani Intruder Killed On Gujarat Border : बीएसएफ ने गुजरात बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, एटीएस ने कच्छ से जासूस को धर दबोचा
Shaniwar Ke Niyam : शनिवार को जो लोग करते हैं ये 5 काम, शनिदेव कर देते हैं उन्हें बर्बाद
ENG vs IND: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान
12वीं मंजिल से गिरी महिला ने होश में आते ही जो कहा, सुनकर डॉक्टर भी रह गए दंग!