खेल डेस्क। विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद जोश हेजलवुड की (चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी। मैच में विराट कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्कों की मदद ये पारी खेली। इस पारी के माध्यम से उन्होंने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। आईपीएल 2025 में चौथा अर्धशतक लगाने वाले कोहली ने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 62वीं बार ऐसा किया। बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में 61 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।
इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं क्रिस गेल
इस मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं। गेल ने 57 बार ये कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 55 और जोस बटलर ने 52 बार टी20 क्रिकेट में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई है। आईपीएल 2025 में आरसीबी को छठवीं जीत मिली है। इससे वह अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आरसीबी ने पांच विकेट पर 205 रन बना थे। जवाब में रॉयल्स इस लक्ष्य से दूर रह गई।
PC:espncricinfo
You may also like
Food Poisoning: शादी कार्यक्रम में खाना खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती, पैकेट में पैक कर दी गई थी बूंदी
एपल भारत को बनाएगा iPhone मैन्युफैक्चरिंग हब! जानें चीन छोड़ने का कारण
'तंडेल' के बाद अब माइथोलॉजिकल-थ्रिलर 'एनसी24′ में धमाल मचाएंगे नागा चैतन्य
मारुति सुजुकी इंडिया का चौथी तिमाही का मुनाफा 4 प्रतिशत गिरा, कंपनी ने की 135 रुपए लाभांश की घोषणा
केंद्र के फैसले का असर, मेरठ जोन से 150 से अधिक पाकिस्तानियों को वापस भेजा