Top News
Next Story
Newszop

PM Modi ने दिवाली से पहले राजस्थान के लोगों को दी ये बड़ी सौगात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवाली के त्योहार से पहले राजस्थान के लोगों को बड़ी सौगात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर 12 हजार 850 करोड़ रुपए की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इसके तहत प्रदेश के आठ जिलों को क्रिटिकल केयर ब्लॉक मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के माध्यम से पीएम आयुष्मण भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत भरतपुर के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया। इसके तहत प्रदेश के हनुमानगढ़, चूरु, धौलपुर, बूंदी, सिरोही, करौली सहित आठ जिलों में भी क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया गया।

क्रटिकल केयर ब्लॉक्स राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा प्रदान करेंगे: भजनलाल
इस संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि स्वस्थ राजस्थान, समृद्ध राजस्थान। आज भरतपुर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत प्रदेश के क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री के ओजस्वी उद्बोधन का श्रवण किया तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हमारी सरकार द्वारा राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, चिकित्सा सुविधाओं के आधुनिकीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच एवं नवीन स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा प्रदान करेंगे। गंभीर रोगियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे एवं प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नए युग का सूत्रपात करेंगे।

PC:pm modi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now