जयपुर। अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलने से एक बार फिर से नरेश मीणा को झटका लगा है। युवा नेता नरेश मीणा ने इस सीट के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी से भी इस सीट के लिए टिकट की मांग की थी। नरेश मीणा को अंता सीट से टिकट नहीं मिलने पर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सचिन पायलट ने बुधवार को उदयपुर सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अंता विधानसभा सीट पर सोच विचार करके टिकट दिया है। यह उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी। नरेश मीणा के टिकट कटने के सवाल पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन वायलट ने बोल दिया कि टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है। प्रमोद जैन भाया अनुभव उम्मीदवार हैं और वह अच्छा चुनाव लड़ेंगे।कांग्रेस पार्टी ने सोच विचार कर यह फैसला लिया है।
वहीं सचिन पायलट ने एक्स के माध्यम से कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है कि आपकी जनसेवा और क्षेत्र के प्रति समर्पण से आपको जनता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा।
प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं: जूली
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस संबंध में कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि आपका अनुभव, समर्पण और जनता के प्रति निष्ठा निश्चित रूप से कांग्रेस को विजय दिलाएगी। जय कांग्रेस, विजयी कांग्रेस।
PC:firstindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सीएम योगी ने चढ़ाए प्रो. यूपी सिंह के चित्र पर श्रद्धा के पुष्प
हाई कोर्ट ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका खारिज करने के आदेश में संशोधन से किया इनकार
भारत की 8 सबसे चुनौतीपूर्ण धार्मिक यात्राएं: क्या आप तैयार हैं?
हरियाणवी गाने पर भाभियों का डांस हुआ सुपरहिट! लटके-झटकों से हिला दिया स्टेज – वीडियो देखकर दीवाने हुए यूजर्स
' बस कुछ घंटों का इन्तजार.....' शनि और शुक्र मिलकर चमकाएँगे इन तीन राशियों की की किस्मत, घर में लग जाएगा पैसों का ढेर