जयपुर। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद से से राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर भी आ गए हैं। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा है। गहलोत ने भाजपा पर चुनाव आयोग का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी ने कल वोट चोरी पर नया खुलासा किया है तब से ही भाजपा ने उनके ऊपर चौतरफा हमला बोला हुआ है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ऊपर आरोप लगाए परन्तु अपराधबोध से ग्रस्त भाजपा चुनाव आयोग का पक्ष लेने आ गई।
अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी स्पष्ट तौर पर Gen-Z युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों से लोकतांत्रिक तरीके से उनका साथ देने का आह्वान कर रहे हैं जो पूरी तरह उचित है, परन्तु भाजपा मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इसे तोड़ मरोड़कर दूसरा रूप देना चाहती है जिसे जनता अच्छी तरह समझ रही है। ऐसी बातें कर भाजपा खुद को ही जनता के सामने एक्सपोज करती जा रही है।
भाजपा की वोट चोरी का संदेश अब गांव-गांव तक पहुंच गया है
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि राहुल गांधी का लोकतंत्र की रक्षा एवं भाजपा की वोट चोरी का संदेश अब गांव-गांव तक पहुंच गया है। भाजपा अब जनता का ध्यान इससे डायवर्ट नहीं कर सकती है। आने वाले दिनों में राहुल गांधी के नए खुलासे भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ को जनता के सामने लाकर इनका भंडाफोड़ करेंगे।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप से पहले भारत की राष्ट्रपति से सीएबीआई अध्यक्ष ने की मुलाकात
CM Pushkar Singh Dhami In Nandanagar: आपदा प्रभावित चमोली जिले के नंदानगर पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पीड़ितों को दिया हर संभव मदद का भरोसा
भाग्यशाली माने जाते हैं दांतों` के बीच गैप वाले लोग ये 8 खूबियां उन्हें बनाती हैं सब से ख़ास
हार्दिक पांड्या को एशिया कप में मिला 'इम्पैक्ट प्लेयर' पुरस्कार
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन