इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक के खिलाफ युवाओं का आंदोलन अब 100वें दिन जारी है। ऐसे में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। शुक्रवार रात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से जारी है और ये संघर्ष जरूर जीत में बदलेगा।
बेनीवाल ने लिखा शहीद स्मारक पर आंदोलनकारी युवाओं ने तिरंगे के तीन रंगों वाले गुब्बारे लगाकर यह साफ कर दिया कि हम थके नहीं हैं, रुके नहीं हैं और झुके कभी नहीं हैं, धरना स्थल पर युवाओं की भीड़ लगातार बनी हुई है, हनुमान बेनीवाल ने कहा कि युवाओं का ये जज्बा ही हमें मजबूती देता है।
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ युवाओं में गुस्सा है, इस भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है, 1 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की बहस पूरी हो चुकी है, लेकिन राज्य सरकार का जवाब आना बाकी है।
pc- sj
You may also like
8 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ट्रुम्प के टैरिफ की वजह से दुनियाभर में मंदी का खतरा बढ़ा, हर अमेरिकी को 2 लाख का नुकसान
भारतीय क्रिकेट के लिए 9 अगस्त 1996 का दिन बेहद खास, युवा सचिन तेंदुलकर को मिली थी टीम की कमान
कच्छ में भीषण सड़क हादसा : कार और ट्रेलर की टक्कर में 4 की मौत, 5 घायल
PM Modi: अमेरिकी टैरिफ के बाद आज पीएम मोदी करने जा रहे बड़ी बैठक, अमेरिका के खिलाफ लिए जा सकते हैं बड़े फैसले