इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। लोगों को गर्मी सता रही हैं और आने वाले दिनों में यह और तेज होने वाली है। इसका कारण नौतपा हैं, जी हां 25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा हैं, उससे पहले ही राज्य के कई जिलों में गर्मी के स्तर में फिर बढ़ोतरी होने लगी है और लू का प्रकोप भी बढ़ गया है। तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोग बड़ी मुश्किल से घरों से बाहर निकल रहे हैं। दोपहर की धूप लोगों को चुभती है।
कुछ स्थानों पर हुई बारिश
इधर मौसम विभाग रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य के उदयपुर संभाग में हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। इसके अलावा राज्य में कहीं-कहीं हीट वेव का असर रहा। वहीं, सर्वाधिक वर्षा बिजोलिया (भीलवाड़ा) में 18 मि.मी. दर्ज की गई। वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री और इसके बाद चूरू में 46.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चूरू में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। आगामी 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ोतरी होने को संभावना है, इसके अलावा 22 से 23 मई के दौरान बीकानेर संभाग के जिलों एवं शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री जा सकता है। वहीं, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4 से 5 दिनों तक दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। वहीं, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
pc- aaj tak
You may also like
बहरोड़ थाने पर फायरिंग करके गैंगस्टर को छुड़ाकर ले जाने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम
Cancer Awareness: ये लक्षण बढ़ा सकते हैं कैंसर का खतरा, क्या आपको भी होती है ऐसी परेशानी? तो हो जाएं सावधान
छत्तीसगढ़ के युवा ने बनाई खुद की कंपनी, 100 करोड़ है सालाना टर्नओवर
भीषण गर्मी के बीच कोतासुरा गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, घंटों लाइन में खड़े होने को मजबूर
दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या करने वाले दरिंदे को फांसी, 81 हजार का अर्थदंड भी लगाया