Next Story
Newszop

Jokes: पप्पू अपनी स्कूल की लड़की को बोला – आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो…लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं..

Send Push

Joke 1:

पत्नी - अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे?
पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) - जहां गम भी ना हो
आंसू भी ना हो। बस प्यार ही प्यार पले
पत्नी - देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी...!!!

Joke 2:

राहुल : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे
शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
राहुल : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे
अपनी बहू नहीं बना सकता

image

Joke 3:

पप्पू अपनी स्कूल की लड़की को बोला – आई लव यू,
अब तुम मुझे बोलो…
लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं।
पप्पू – पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है।

Joke 4:

12 साल बाद वो जेल से छूटा
मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थका हुआ घर पहुंचा.
घर पहुंचते ही बीबी चिल्लाई:
कहां घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
वो आदमी वापस जेल चला गया.

image

Joke 5:

पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,

लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..

पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !

वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.

बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है

Loving Newspoint? Download the app now