इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच मामला गर्माया हुआ है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा कि वे अपना रोल ठीक से नहीं निभा रहे है, उनके काम में पारदर्शिता की कमी है।
क्या कहा डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने विधानसभा की कार्यवाही के बाद स्पीकर देवनानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का संकेत दिया है, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस पर पार्टी फैसला लेगी, यह बयान ऐसे समय में आए हैं जब मानसून सत्र की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रही है।
बता दें कि राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार सत्ता में है, कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है, सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस विधायकों ने ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्पीकर देवनानी ने विपक्ष के प्लेकार्ड और नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई और सदस्यों को सदन की मर्यादा बनाए रखने की चेतावनी दी।
pc- ndtv raj
You may also like
सीएमजी ने संयुक्त राष्ट्र महिला कार्यक्रम की क्षेत्रीय निदेशक का साक्षात्कार लिया
'लोकतंत्र को दबाने का प्रयास': मानवाधिकार संगठन ने पाकिस्तानी जेलों में बलूच कार्यकर्ताओं की सुनवाई पर जताया ऐतराज
शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण चर्चा प्रकाशित
बिहार चुनाव: एनडीए की सीटों का हुआ बंटवारा, बीजेपी और जेडीयू इतनी सीटों पर उतारेंगी उम्मीदवार
ऑपरेशन चक्रव्यूह: मादक तस्कर की ₹2.26 करोड़ की अवैध संपत्ति फ्रीज़, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया भव्य होटल भी शामिल