इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश कहर ढ़ा रही है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात है। ऐसे में राजस्थान के सभी जिलों में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, इसके असर से अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। गुरुवार को जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी में 2 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई। जालौर में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो रहे है।
आज यहां हो सकती हैं बारिश
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 4 जुलाई को जयपुर, दौसा और टोंक जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी वर्षा दर्ज की गई. सीकर में सर्वाधिक 22.0 मि मि वर्षा दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार एक परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
pc - dd news
You may also like
रविंद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट में तोड़ा बड़ा नियम, क्या BCCI देगा सज़ा?
ENG vs IND 2nd Test: 'यहां से इंग्लैंड का जीतना असंभव लगता है' बर्मिंघम टेस्ट मैच को लेकर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान
बीजेपी नेता का आरोप, 'तमिलनाडु में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कई मामलों को किया जा रहा रफा-दफा'
मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन