इंटरनेट डेस्क। कार्तिक माह की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही इस महीने में कई बड़े त्योहार भी आने वाले है। इस माह में पड़ने वाली सभी त्योहारों को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिनमें करवा चौथ सबसे पहले आता है। करवा चौथ व्रत करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है। ऐसा माना जाता है कि करवा चौथ की पूजा में विशेष चीजों को शामिल न करने से व्रत अधूरा माना जाता है। ऐसे में करवा चौथ की पूजा में किन चीजों को शामिल करना चाहिए, जान लेते है।
करवा चौथ 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर को देर रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 10 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन चंद्रोदय शाम को 07 बजकर 42 मिनट पर होगा।
करवा चौथ पूजा सामग्री
अक्षत, गंगाजल, दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मिठाई, शहद, धूप, पानी का लोटा, गौरी बनाने के लिए, दीपक, रुई, चलनी, आठ पूरियों की अठावरी, सिंदूर, मेहंदी, महावर, पीली मिट्टी, कपूर, गेहूं, शक्कर, हल्दी, लकड़ी की चौकीए कंघा, बिंदी चुनरी, चूड़ी और बिछुआ आदि।
pc- hindustan
You may also like
पश्चिम बंगाल में मतदाताओं की संख्या में 'असामान्य' वृद्धि पर चुनाव आयोग की नजर
job news 2025: कैनरा बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती, कर दें आज ही आवेदन
हर घर में सरकारी नौकरी का वादा! तेजस्वी यादव का सनसनीखेज ऐलान
सुनिल सिंघानिया के हिस्सेदारी खरीदते ही इस स्मॉलकैप स्टॉक में तेज़ी, रिटेल इंवेस्टर्स ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
25 हजार चूहों से भरा है माता का` ये अनोखा मंदिर माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश