Next Story
Newszop

Ganesh Chaturthi 2025: जाने किस दिन किया जाएगा गणपति बप्पा का विसर्जन, इस दिन कर दें आप भी ये टोटका, मिलेगी आपको....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। गणेश चतुर्थी के पर्व के समाप्त होने का समय अब पास आने वाला है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी को भक्त विदाई देते हैं। घर-दफ्तर से लेकर बड़े-बड़े पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं का पूरे सम्मान और विधि-विधान से विसर्जन किया जाता है। इस साल गणेश विसर्जन की सही तारीख क्या है, आइए जानते हैं,

गणपति विसर्जन 2025 की तारीख
इस साल अनंत चतुर्दशी तिथि 6 सितंबर, शनिवार को है और इसी दिन गणेश विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए 6 सितंबर को 5 मुहूर्त हैं। गणेश विसर्जन के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, ताकि गणेश जी को पूरे सम्मान से विदाई दी जाए. इसके लिए गणेश विसर्जन से पहले बप्पा की पूजा करें, आरती करें, मोदक-लड्डुओं का भोग लगाएं. पूजन में दूर्वा, नारियल जरूर अर्पित करें, फिर गणपति प्रतिमा का विसर्जन करें।

गणेश विसर्जन के दिन करें ये उपाय
भगवान गणेश जी के विसर्जन के लिए बप्पा को ले जाने से पहले पूजा में जो अक्षत अर्पित करें, उन्हें पूजा के बाद पूरे घर में बिखेर दें, इससे घर में शुभता का संचार होता है और घर में बरकत बनी रहती है। इसके बाद एक भोजपत्र या पीला कागज लें, इसमें अष्टगंध कि स्याही या नई लाल स्याही वाली कलत से सबसे ऊपर स्वस्तिक बनाएं, फिर उसके नीचे ऊं गं गणपतये नमः लिखें, इसके बाद अपनी सारी समस्याएं लिख दें या आपकी जो मनोकामना है वो साफ लिखावट में लिख दें, ध्यान रहे कि यह सब कागज के एक तरफ ही लिखें, दूसरी तरफ कुछ भी ना लिखें, फिर इस कागज को मोड़कर कलावे से लपेट दें और गणेश जी को समर्पित करें, फिर विसर्जन में इसे गणपति बप्पा के साथ रख दें। आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

pc- hindustan

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From zee news

Loving Newspoint? Download the app now