Joke 1:
संता (दूकानदार से) :- डिटॉल साबुन है ?
बंता :- हाँ।
संता :- तो हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो।
संता (नौकर से) – देखो तो, सूरज निकल आया क्या ?
नौकर – नहीं, अभी तो अँधेरा है !
संता – तो टॉर्च जलाकर देख ले यार !
Joke 2:
कल संता ने बंता से मिक्सी मांगी…..
बंता :- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन बंता ने संता से कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो…
संता :- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
बंता बेहोश……

Joke 3:
हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि –
“तू आपन दिल हमरा के देबू का ?”
.
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”
Joke 4:
जीवन में इतनी सम्पति कमा कर क्या करोगे,
आखिर मरने के बाद सब यही रह जाना है।
ऐसा कहने वाले साधु महाराज,
एक प्रबचन का दो लाख लेते है।।

Joke 5:
संता और बंता साथ में कहीं जा रहे थे।
एक लड़की पास से निकली।
बंता: वाह यार! क्या माल है।
संता: अरे यार माल से याद आया,
भाभी कैसी है?
You may also like
ट्रम्प की नशीले मालवाहकों को कड़ी चेतावनी- “हम आपको अस्तित्व से मिटा देंगे”
चाणक्य नीति: पुरुषों को किन 4 प्रकार की महिलाओं से रहना चाहिए दूर?
डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
अबरार ने किया हसरंगा का सेलिब्रेशन कॉपी, फिर श्रीलंकाई स्टार ने सईम अयूब को आउट कर उसी अंदाज में दिया करारा जवाब; VIDEO
Pawan Kalyan की फिल्म OG ने की शानदार शुरुआत, 66 करोड़ की प्री-बुकिंग