इंटरनेट डेस्क। देशभर में अपनी विशेष पहचान रखने वाले राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में शुक्रवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई और घटना भी ऐसी की यह एक महापाप हो गया है। यहां भारी बारिश के दौरान मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालु जब शरण की आस में एक दुकान में घुसे, तो बात इतनी बढ़ गई कि मंदिर के आसपास लाठियां चलने लगीं। श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए। श्रद्धालुओं का आरोप है कि दुकानदारों ने लाठियों से जमकर पीटा। महिलाओं को भी नहीं बख्शा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई आक्रोशित है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
बारिश के चक्कर में चले गए दुकान में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे खाटूश्यामजी में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान उज्जैन से दर्शन करने आए श्रद्धालु श्याम कुंड के पास स्थित दुकान नंबर दो में बारिश से बचने के लिए रुक गए। श्रद्धालुओं के अनुसार, उन्होंने दुकानदार से थोड़ी देर अंदर रुकने की इजाजत मांगी, लेकिन दुकानदार भड़क गया और कहासुनी के बाद श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एक श्रद्धालु ने बताया कि दुकानदारों ने न सिर्फ पुरुषों को मारा, बल्कि साथ आई महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया। महिलाओं पर भी जमकर लाठी चलाई गई। उनके मुताबिक, महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चेन तक तोड़ ली गई।
pc- zee news
You may also like
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
विश्व स्वास्थ्य संगठन के संक्षिप्त विवरण में भारत के आयुष नवाचारों को किया गया शामिल
इटली की होटल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठगे
तेजी गति से आ रही कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
11 साल में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि का अमित शाह ने कर दिया खुलासा... बिहार, बंगाल, तमिलनाडु चुनाव पर क्या कहा जानिए