इंटरनेट डेस्क। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवालके घर का बिजली कनेक्शन काटने का मामला अब प्रदेश की राजनीति में तूल पकड़ चुका है। बेनीवाल के आवास की बिजली काटे जाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए, तो अब राज्य सरकार की ओर से ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्थिति स्पष्ट की है।
मीडिया से बात करते हुए नागर ने कहा, “बिल जमा न होने पर बिजली कनेक्शन काटना विभाग की सामान्य प्रक्रिया है। इसमें किसी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को समय पर बिजली बिल जमा करने चाहिए क्योंकि जनता उनके आचरण का अनुसरण करती है। ऊर्जा मंत्री ने यह भी साफ किया कि सरकार राज्य में बिजली चोरी को लेकर सख्त कदम उठा रही है और सभी शिकायतों पर विद्युत विभाग सक्रिय कार्रवाई कर रहा है।
pc- jansatta
You may also like
नवनियुक्त डीजीपी ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट
बीएसएफ जवानों का जनकल्याणकारी प्रयास, गोवंश एवं वन्य जीवों को राहत मिल रही
संभागीय आयुक्त धौलपुर पहुंची, पिपरेट अंत्योदय शिविर का निरीक्षण किया
विधिक जागरूकता समिति ने बच्चों को दी साइबर क्राइम से बचने की जानकारी
यूपीसीएम स्थापित करेगा 100 मेगावाट का बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम