Next Story
Newszop

Rajasthan: गहलोत के खिलाफ मानहानी केस पर शेखावत का बड़ा बयान, केस किसी भी कीमत पर नहीं होगा वापस, उन्होंने मेरी मां को....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत में आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता ही रहता है। दोनों एक दूसरे पर कुछ ना कुछ आरोप लगाते रहते है। ऐसे मेंपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा डिफेमेशन केस वापस लेने की मंशा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे जीवन भर उस क्षण को नहीं भूल सकते जब गहलोत ने उनकी दिवंगत माता के खिलाफ सर्किट हाउस के बाहर अमर्यादित टिप्पणी की थी।

नहीं होगा केस वापस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में शेखावत ने साफ किया कि वो केस किसी भी कीमत पर वापस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो उन्होंने अपराध किया है उसके लिए क्षमा चाहते हैं, वो भी मेरे सामने आने की बजाय मीडिया के जरिए, यह उचित नहीं है।

जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत ने अपने निवास से सर्किट हाउस पहुंचकर मीडिया से बातचीत में कहा कि अशोक गहलोत अब जिस आपातकाल की आलोचना कर रहे हैं, उन्हीं की सरकार ने उस दौरान संवैधानिक संस्थाओं और मीडिया का गला घोंटा था।

pc- india today

Loving Newspoint? Download the app now