इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 से पहले भारत की टी20 टीम के ओपनर संजू सैमसन ने तहलका मचा रखा है। बता दें वह इस वक्त गजब फॉर्म में चल रहे हैं। संजू सैमसन फिलहाल केरल क्रिकेट लीग 2025 यानी केसीएल में खेल रहे हैं। संजू ने इस लीग में खेलते हुए त्रिशूर टाइटंस के खिलाफ 1 गेंद में 13 रन बना डाले, आखिर यह कैसे मुमकिन हुआ, आइये बताते हैं।
कैसे बनाए 1 गेंद में 13 रन?
दरअसल, यह बात है संजू सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स और त्रिशूर टाइटंस के मैच की, जो मंगलवार को खेला गया। कोच्चि की पारी का 5वां ओवर सिजोमोन जोसफ डाल रहे थे। उनके ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने सिक्स जड़ दिया। हालांकि, इसके बाद पता चला कि वो नो बॉल थी। फिर जो लीगल डिलिवरी स्पिनर गेंदबाज ने डाली उसपर भी संजू ने छक्का लगा दिया। बता दें कि नो बॉल का बैटिंग टीम को 1 रन मिलता है। ऐसे में 2 छक्के और 1 नो बॉल के रन के चलते 1 गेंद पर 13 रन बन गए।
संजू ने 89 रन की खेली तूफानी पारी
संजू सैमसन ने पारी का आगाज करते हुए सिर्फ 46 गेंद में 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 193.48 का रहा।
You may also like
बिना हेलमेट पेट्रोल भूल जाओ! योगी सरकार का नया नियम लागू, जानें क्या है खास
बकरी चराने गई बालिका की गला दबाकर हत्या, शव खेत में मिला
बेतिया में फाइलेरिया से बचाव को चलाया गया जागरूकता अभियान
देश की आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है उज्जैन और बाबा महाकाल ऊर्जा के श्रोत : डॉ. माेहन यादव
डेढ़ कराेड़ाें के फर्जी भुगतान मामले में 24 पोटाकेबिन अधीक्षक पद से हटाए गए