इंटरनेट डेस्क। झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में सात बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। स्कूल हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आने पर दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को रविवार को सस्पेंड कर दिया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है, राजस्थान में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अगले आदेश तक अवकाश लेने पर रोक रहेगी।

जारी हुआ आदेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो माध्यमिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी आदेश में साफ कहा गया हैं कि बिना पूर्व अनुमति के अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश लेने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व कार्मिकों की सुरक्षा और विद्यालय भवन के सुरक्षा सर्वेक्षण किए जाने को अगले आदेश तक सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश लेने पर रोक लगाई जाती है.

शिक्षा मंत्री ने ली बैठक
बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, बैठक में झालावाड़ स्कूल हादसे जैसी घटनाएं दोबारा ना हो, इसको लेकर किए जाने वाले उपायों पर चर्चा हुई, बैठक के बाद एक बयान के अनुसार, प्रदेश के सभी स्कूलों का जिलाधिकारी के माध्यम से सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
pc- patrika news, newsbytesapp.com,24ghanteonline.com
You may also like
सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी को सराहा, किरेन रिजिजू ने कहा, 'यह लोकतंत्र की खूबसूरती है'
बंगाल पुनर्जागरण के युगपुरुष ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रूढ़िवादी कुरीतियों के खिलाफ उठाई आवाज
फैटी लिवर से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा : एम्स डॉक्टर प्रमोद गर्ग
राजस्थान: स्कूल में 5वीं की छात्रा से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाया, घर छोड़ने के बहाने करता था ऐसी हरकत
पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दिव्या देशमुख को विश्व चैंपियन बनने पर दी बधाई