इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज विधानसभा में स्मार्ट मीटर योजना को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए करीब 25 मिनट तक नारेबाजी की। सवाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लगाया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में विधायक रोहित बोहरा ने इसे उठाया।
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
हंगामे के बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया, मनीष यादव बोले कि यह स्मार्ट मीटर नहीं, बल्कि स्मार्ट लूट है, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तंज कसते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर ऐसे हैं कि बिजली आने से पहले ही करंट आ जाता है, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सदन में कांग्रेस राज में जारी आदेश की प्रति लहराई और कहा कि योजना की शुरुआत पूर्ववर्ती सरकार ने ही की थी।
हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना की शुरुआत कांग्रेस सरकार के समय में ही की गई थी, और इसका मकसद राजस्थान की बिजली आपूर्ति प्रणाली को आधुनिक और पारदर्शी बनाना है।
pc-firstindianews.com
You may also like
किसानों के लिए दीवाली गिफ्ट: मोदी सरकार ने लॉन्च किए 42,000 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट्स!
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: वेस्टइंडीज ने 140 रन पर गंवाए 4 विकेट, टीम इंडिया ने कस लिया है शिकंजा, मेहमानों पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट