Next Story
Newszop

India-Pakistan tension: पायलट का बड़ा बयान, संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, अमेरिका की भूमिका पर उठाए...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान में चला रहा हैं, इसके बाद पाकिस्तान में नुकसान भी अधिक हुआ हैं, घबराएं पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग कर दी और अचानक हुए सीजफायर और उसके कुछ ही घंटों बाद हुए उल्लंघन पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न सिर्फ भारतीय सेना की सराहना की, बल्कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठाए। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने यह भी मांग की कि संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा माना गया था।

सेना की तारीफ की
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने भारतीय सेना की तत्परता और मजबूती की प्रशंसा करते हुए कहा, भारतीय सशस्त्र बलों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे दुनिया की किसी भी सेना से कम नहीं हैं. 24 घंटों में हालात तेजी से बदले हैं सेना हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार और सतर्क रही है।

ट्रंप के बयान पर क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार कांग्रेस नेता पायलट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर की घोषणा किए जाने पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, हमें हैरानी हुई कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस बार सीजफायर की घोषणा की, यह पहली बार हुआ है जब किसी अमेरिकी नेता ने ऐसा बयान सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर दिया, इस पोस्ट की भाषा और मंशा पर गौर करना जरूरी है।

pc- ndtv

Loving Newspoint? Download the app now