इंटरनेट डेस्क। भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला चेम्सफोर्ड काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी खेल रहे हैं, हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल सके।
लेकिन उन्होंने टेस्ट में टी-20 वाला अवतार दिखाया और 14 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा। लेकिन वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
वैभव सूर्यवंशी ने अपने पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की। उन्होंने आते ही चौके-छक्के लगाए। लेकिन वह शायद ये भूल गए थे कि यह टेस्ट मैच है, जहां धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होती है। वह इस पारी में भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
pc- india tv
You may also like
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेलाˏ
हैंग्जायटी: शराब के बाद की चिंता और उसके लक्षण
इस मुस्लिम देश की लड़कियां भारतीय मर्दों से शादी करने के लिए लगी हैं कतार में, वजह पाकिस्तान या इंडोनेशिया नहीं बल्कि ये है…ˏ
श्मशान घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान, अन्यथा हो सकता है अनर्थˏ
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राजˏ