इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर के बारे में किसी को कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं हैं, वो अपने काम के दम पर ही अपनी पहचान रखते है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों तक में अपने अभिनय का डंका बजा चुकीं तमन्ना भाटिया के लिए कुछ ऐसा कह दिया की अब उनकी निंदा हो रही है।
वैसे आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के गफूर गाने में उनके मूव्स हो या स्त्री 2 का आज की रात गाना, दोनों को ही काफी पसंद किया गया। उनके गाने आज की रात पर जहां लाखों लोगों ने रील्स बनाई है, तो वहीं अभिनेता अन्नू कपूर ने इस स्पेशल सॉन्ग की एक क्लिप देखकर ऐसा भद्दा कमेंट किया है।
इंटरव्यू के दौरान अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया की तारीफ करते हुए उनके शरीर को दूधिया बदन कहकर संबोधित किया। अन्नू कपूर के एक्ट्रेस पर जोक्स यहीं नहीं रुके। दरअसल, जब अन्नू कपूर से होस्ट ने पूछा कि क्या उन्हें तमन्ना का आज की रात गाना पसंद है, तो तुरंत ही अन्नू कपूर ने एक्साइटेड होकर जवाब देते हुए कहा, माशाअल्लाह क्या दूधिया बदन है।
pc- grehlakshmi.com
You may also like
मुख्यमंत्री ने उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत राज्य स्तरीय 'सुपर स्वच्छता लीग' अवार्ड से किया सम्मानित
बीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपाल
टिकट कटने पर नंदकिशोर यादव का बयान, 'मैं पार्टी के निर्णय के साथ, नई पीढ़ी का स्वागत'
अक्टूबर में रमा एकादशी का शुभ मुहूर्त! व्रत रखने से मिलेगी सुख-समृद्धि, जानें सटीक समय और पूजा विधि
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: असल जिंदगी में खून के रिश्ते से जुड़े कलाकार