इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले को लगभग दो महीने से ज्यादा का समय बित चुका हैं। हालांकि हमला करने वाले आतंकी पकड़ में नहीं आए हैं, लेकिन अब क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए खौफनाक आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने एकजुट होकर कहा कि इस हमले के गुनहगारों, इसके पीछे के साजिशकर्ताओं और इसे फंड करने वालों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए।
संयुक्त बयान में कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो क्वाड का यह संयुक्त बयान मंगलवार को हुई विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जारी किया गया। इसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्काे रुबियो, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया शामिल थे। चारों नेताओं ने न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख दिखाया, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ाने की बात भी दोहराई है।
शांति और स्थिरता पर दिया जोर
खबरोें की माने तो क्वाड नेताओं ने अपने बयान में पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर की स्थिति पर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में तनाव और अस्थिरता क्षेत्र के लिए सही नहीं हैं और ये आगे जाकर खतरा बन सकता है। क्वाड का लक्ष्य है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और खुला रखा जाए, ताकि सभी देश शांति और समृद्धि के साथ आगे बढ़ सकें।
pc- jagran
You may also like
शाल्मली खोलगडे का नया म्यूजिक वीडियो 'वे यू मूव' रिलीज, अनकहे जज्बातों को बयान करता है गाना
job news 2025: इंडियन नेवी में निकली हैं कई पदों के लिए भर्ती, आप भी कर दें इस तारीख तक आवेदन
उर्फी जावेद की जीत के पीछे की 5 खास बातें और प्राइज मनी में कटौती का कारण
वीआईपी रोड पर धंसी फुटपाथ, मोबाइल टॉवर हुआ टेढ़ा, इलाके में दहशत का माहौल
पटना जंक्शन पर मासूम की चोरी का सनसनीखेज मामला, रेल पुलिस ने किया बदमाश को गिरफ्तार