इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज को बहुत ज्यादा सेटल नहीं होने दिया, लेकिन जो रूट ने इस मैच के पहले ही दिन नाबाद 99 रन बनाए और वो शतक से सिर्फ एक कदम दूर हैं। इसके साथ ही उन्होंने उपलब्धि भी हासिल की।
हासिल की ये उपलब्धि
रूट ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपना 103वां 50 प्लस स्कोर बनाया जो जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के महान 50$ स्कोर की बराबरी पर है। इस सूची में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 119 ऐसे स्कोर बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर के रनों के पीछे रूट
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उनके नाम 13198 रन हैं। रूट से ऊपर जितने भी बल्लेबाज हैं उनमें सिर्फ सचिन तेंदुलकर का फांसला ही उनसे थोड़ा ज्यादा है। बाकि के बल्लेबाजों से जो रूट 300 से ज्यादा रन पीछे नहीं हैं। ऐसे में उनके पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का तो इसी सीरीज में मौका है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Weather update: राजस्थान में आज 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी
Delhi News: आजाद मार्केट में तीन इमारत ढह गई, हादसे और मौत के लिए जिम्मेदार कौन?
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: पायलट और क्रू उड़ान के लिए थे फ़िट, जांच रिपोर्ट में बताया गया
Dausa Train Accident: देर रात पटरी से उतरी मालगाड़ी रेलवे ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, अफसरों ने पूरी रात की निगरानी
Italy Cricket Team ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई कर के रचा इतिहास,पूर्व AUS खिलाड़ी की कप्तानी में किया कमाल