इंटरनेट डेस्क। कार्तिक माह चल रहा हैं और आज से त्योहारों की शुरूआत हो चुकी है। आज 10 अक्टूबर शुक्रवार को सिद्ध योग में करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है, आज सुहागन महिलाओं ने सूर्याेदय से पूर्व सरगी ग्रहण करके निर्जला व्रत का प्रारंभ किया है। बताया जाता हैं कि यह व्रत सूर्याेदय से लेकर चंद्रोदय तक यानी चंद्रमा को अर्घ देने तक बिना अन्न और जल के रखना होता है, करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु, सुखी दांपत्य जीवन और सुख समृद्धि के लिए रखते हैं।

जाने कब होगी पूजा
करवा चौथ व्रत में सूर्यास्त के बाद जब प्रदोष काल प्रारंभ होगा उस समय करवा चौथ की पूजा होगी, शुभ मुहूर्त में श्री गणेश, माता गौरी भगवान शिव और कार्तिकेय की पूजा विधिपूर्वक की जाती है, महिलाएं समूह में बैठकर करवा चौथ व्रत कथा सुनती हैं, उसके बाद आरती होती है, उसके बाद चांद के निकलने का इंतजार होता है रात के समय में चंद्रोदय होने पर महिलाएं चंद्रमा की पूजा करती हैं, उसके बाद अर्घ्य देती हैं और पति के हाथों जल पीकर पारण करती हैं।
करवा चौथ तिथि मुहूर्त
करवा चौथ चतुर्थी तिथि का शुभारंभ 9 अक्टूबर, रात 10.54 बजे से
करवा चौथ चतुर्थी तिथि का समापन आज, 10 अक्टूबर, शाम 7.38 बजे
करवा चौथ पूजा मुहूर्त
शाम 5.57 बजे से शाम 7.11 बजे तक
करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय
चांद निकलने का समय 07.09 पी एम
चंद्रास्त का समय 08.35 ए एम

करवा चौथ पूजा सामग्री लिस्ट
करवा माता या मां गौरी, गणेश जी, भगवान शिव और कार्तिकेय की मूर्ति या फोटो
1 या 5 करवा, लोटा, दीपक
चांद देखने के लिए छलनी
घी
बातियां, धूप, कपूर, पान, सुपारी, लौंग, इलायची
अक्षत, हल्दी, कुमकुम, सिंदूर, पानी का कलश
मिठाई, फल
16 शृंगार का सामान
कच्चा दूध, दही, गेहूं, लहुआ, 8 पूड़ियों की अठावरी
शक्कर का बूरा, दक्षिणा, शहद
pc- hindustan, navbharat,
You may also like
एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप : भारत में विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं से प्रभावित शेखा हयात
सेंसेक्स 328 अंक उछलकर बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी
तकनीक नई, महाकाव्य वही: ओटीटी पर 25 अक्टूबर से देखें 'एआई महाभारत', टीवी पर भी प्रसारण
'20 महीने में नौकरी का वादा झूठा' तेजस्वी के वादे पर मुख्तार अब्बास नकवी का पलटवार
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री ने एलएनजेपी अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- 'आप' की अफवाहों पर ध्यान न दें