इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ऐसा लगा रहा हैं कि जैसे अभी मानसून गया नहीं है। हालांकि अधिकारिक तौर पर मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन बारिश रूक नहीं रही है। प्रदेश के कई जिलों में अभी भी हल्की बारिश का दौर जारी है। हालांकि यह सब पश्चिमी विक्षोभ के कारण है। तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है, पिछले 24 घंटों में सीकर, दौसा, झुंझुनूं और राजधानी जयपुर में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग की माने तो केंद्र ने 3 अक्टूबर को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर, सीकर, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, बारां और बाड़मेर में मेघगर्जन और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 3 से 8 अक्टूबर तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। अगले सात दिनों तक कहीं भारी तो कहीं तूफानी बारिश हो सकती है।
7 अक्टूबर तक चलेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश का दौर जारी रहेगा, इसके बाद एक नया सिस्टम सक्रिय होगा, जो 7 अक्टूबर तक बदलने के बाद ही बारिश का सिलसिला थमेगा। बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान में कमी आई हैं और इसके कारण सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में अधिकतर जिलों में तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
pc- amar ujala
You may also like
Dhruv Jurel Celebration: ध्रुव जुरेल ने शतक ठोक किसे दी अनोखी सलामी? बंदूक की तरह उठाया बल्ला, जानें क्या है इस जश्न का मतलब
बेरोजगारी भत्ता योजना 2025: बिना नौकरी के हर महीने ₹2500, जानें आवेदन का आसान तरीका!
VIDEO: क्या पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने किया WWE में डेब्यू? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
अपना घर आश्रम, बेदला में राधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न
Gold Price Today : हिला ग्लोबल मार्केट सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी