इंटरनेट डेस्क। दिवाली से पहले राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी है। आज किसानों के खाते में 717.96 करोड़ रुपए आएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शनिवार 18 अक्टूबर को भरतपुर जिले के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के रूप में 717.96 करोड़ की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे।
क्या कहा मंत्री ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत के साथ ही देश के छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता देने की दिशा में यह योजना शुरू की थी।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में फिर बढ़ाया
मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 30 जून, 2024 को लागू कर राज्य सरकार द्वारा किसानों को सौगात दी गई इस योजना के तहत दी जाने वाली वार्षिक सहायता 6,000 से बढ़ाकर 8,000 कर दी गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसे और बढ़ाते हुए 9,000 प्रतिवर्ष करने की घोषणा की गई।
pc-etv bahrat
You may also like
Kantara: Chapter 1 ने तीसरे शनिवार को कमाई में दिखाया हल्का उछाल
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर गिरावट और भविष्य की चुनौतियाँ
धनतेरस पर्व पर वाराणसी के बाजारों में जमकर हुई धनवर्षा, 3000 करोड़ से पार कारोबार
संभल में कार बनी आग का गोला, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान
जेएसएलपीएस कर्मियों को दीपावली में मिले अक्टूबर माह का मानदेय : साह