इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम ऑफिस में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में साफ संदेश दिया की भ्रष्ट और लापरवाह कर्मचारियों पर अब किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए सभी कर्मचारी जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें।
मुख्यमंत्री शर्मा ने बैठक में कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आमजन की समस्याओं का समाधान पूरी निष्ठा और समर्पण से करें, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि काम में लापरवाही बरतने वालों और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जबकि ईमानदारी से कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बैठक में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों की समीक्षा भी की। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जाएं।
pc- patrika news