Next Story
Newszop

Rajasthan: धनखड़ के इस्तीफे के बाद डोटासरा ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- सच बोलना बीजेपी को गुजरा नागवार

Send Push

इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा उपराष्ट्रपति दिनभर राज्यसभा की कार्यवाही संभालते रहे, सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे, ऐसे में यह कहना कि वह अस्वस्थ हैं, सवालों के घेरे में है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि एक दिन में कोई इतना अस्वस्थ नहीं हो जाता कि पद छोड़ दे? इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य नहीं हो सकता। इसके पीछे कुछ और ही कारण हैं जो जल्द ही सामने आएंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, देश में नई भाजपा बन रही है जो देश के लिए खतरा है, भाजपा में जिस किसी ने भी अपने विवेक का इस्तेमाल किया या विपक्ष को सम्मान दिया, उसे अंजाम भुगतना पड़ा है। धनखड़ साहब ने जो सच बोलने की हिम्मत दिखाई, वही भाजपा को नागवार गुजरी। धनखड़ ने कहा था- विपक्ष दुश्मन नहीं होता, उसे सहजता से लेना चाहिए।

pc- prokerala.com

Loving Newspoint? Download the app now