इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को जयपुर में शाम को जोरदार बारिश देखने को मिली। बताया जा रहा हैं की प्रदेश में जारी बारिश का दौर अभी 2 से 3 दिन ऐसे ही चलेगा। पिछले 24 घंटों में जयपुर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, जिलों में 2 से 3 घंटों बारिश हुई, इस बार राजस्थान में दशहरे के पर्व पर भी बरसात का असर रहेगा।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की 5-8 अक्टूबर को सक्रिय होने की संभावना है, जिसके असर से प्रदेश में फिर से बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं और अगले 7 दिन राजस्थान में कहीं भारी तो कहीं तूफानी बारिश की संभावना रहेगी, मौसम विज्ञान केन्द्र अनुसार राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ही बारिश हो रही हैं।
तापमान में आई गिरावट
राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद शुरू हुई बारिश से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में परिवर्तन हुआ हैं, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली हैं, आज 2 अक्टूबर को राजधानी जयपुर सहित प्रमुख शहरों की बात करें तो आज जयपुर का तापमान 25 डिग्री तक रहेगा, इसके अलावा जोधपुर का तापमान 26.8 उदयपुर का तापमान 23.6, कोटा का तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है।
pc- jagran
You may also like
IND vs WI 1st Test: मोहम्मद सिराज का कहर, टीम इंडिया ने 90 रन पर आधी वेस्टइंडीज टीम को किया आउट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम को BCCI से मिले सख्त निर्देश, रविवार को वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला
सुनसान जगह देख बच्ची की मांग में भरा सिंदूर, बोला- अब ये मेरी पत्नी है… खींचकर ले जाने लगा तो मचा बवाल
CISF के नए डीजी IPS प्रवीर रंजन: शिक्षा और करियर की कहानी
कांतारा चैप्टर 1: दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और फिल्म का प्रभाव