इंटरनेट डेस्क। जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रनों की पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में जगह बनाइ है। यह महिला वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहला मौका है, जब किसी टीम ने 300 से अधिक का सफल चेज किया है।
भारत तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है, इसके साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप में लगातार 15 जीत के सिलसिले को तोड़ा है। भारत की जीत के बाद जेमिमा की आंखों में आंसू थे और अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाईं, वहीं जीत के बाद उन्होंने फैंस और भगवान का धन्यवाद दिया।
जेमिमा ने कहा कि आखिर में वह बस बाइबिल में लिखी हुई उस बात को याद कर रही थी कि चुपचाप खड़े रहो और खुदा मेरे लिये लड़ेगा। जेमिमा ने कहा,मैं यीशु को धन्यवाद देना चाहती हूं, मैं अकेले ऐसा नहीं कर सकती थी, मैं अपनी मां, पिता, कोच और हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।
pc- espncricinfo.com
You may also like
 - प्यारˈ में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी﹒
 - Devuthani Ekadashi Vrat Katha : देवउठनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, पूरी होंगी सारी इच्छा
 - देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे लौह पुरुष : सुदेश
 - संस्कृत और तमिल भारत की आत्मा : योगी आदित्यनाथ
 - फिल्मीˈ दुनिया से गुम होकर सड़क पर आ गया स्टार, अब टैक्सी चलाकर काट रहा है जिंदगी﹒





