इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और पीओके में छिपे आतंकियों में खौफ तो है। दो दिन पूर्व इसके बारे में आप खुद भी आतंकी इलियास कश्मीरी के मुहं से सुन भी चुके है। जिस तरह से भारतीय आर्म्ड फोर्सेज ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पड़ोसी मुल्क में चल रहे टेरर कैंप्स को निशाना बनाया, उससे आतंकवादियों में दहशत है। यही वजह है कि अब वो अपना ठिकाना बदलने को मजबूर हो गए हैं।
आतंकी बदल रहे अपनी जगह
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठन अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में छिपने की जगह ढूंढ रहे हैं। आतंकी संगठन ये कदम इसलिए उठा रहे क्योंकि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन संगठनों पर हमला किया था। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। पहले ये आतंकवादी संगठन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ही अपने ठिकाने चला रहे थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद फैली दहशत
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की सरकार इन आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है। जैश ए मोहम्मद की सभाओं को पुलिस सुरक्षा दे रही है। ये आतंकवादी संगठन उन जगहों पर जा रहे हैं जो अफगानिस्तान युद्ध के समय से ही सुरक्षित ठिकाने रहे हैं। खुफिया सूत्रों ने इस संबंध में कई खुलासे भी किए हैं। बताया गया कि 14 सितंबर को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मानसेहरा जिले में स्थित गढ़ी हबीबुल्लाह शहर में एक भर्ती रैली हुई। इसमें मुफ्ती मसूद इलियास कश्मीरी शामिल था। इलियास भारत में सबसे वांटेड आतंकवादियों में से एक है।
pc- aaj tak
You may also like
यूरोप के कई बड़े एयरपोर्ट पर साइबर हमला; लंदन, बर्लिन समेत कई हवाई अड्डों पर सेवाएं ठप
21 September 2025 Rashifal: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के दिन इन जातकों की चमकेगी किस्मत
दो बच्चों की विधवा मां` चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल
MoRTH बदलने वाला है टूरिस्ट व्हीकल रूल्स, पर्यटकों को होगा बड़ा फायदा
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान