इंटरनेट डेस्क। 114 वर्ष के मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले फॉर्च्यूनर चालक अमृतपाल सिंह ढिल्लों निवासी करतारपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपित ने माना कि वह हादसे के समय गाड़ी में अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की तरफ जा रहा था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीसीटीवी फुटेज में भी गाड़ी कैद हो गई थी, जिसके आधार पर जांच कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। 33 साल पहले वर्ष 1992 में फौजा सिंह गांव ब्यास में घर के पास ही नेशनल हाईवे के किनारे अपने बड़े बेटे कुलदीप के लिए ढाबे का निर्माण करवा रहे थे। निर्माण के दौरान दीवारों पर पानी का छिड़काव करने के दौरान शटरिंग गिर गई थी और इस हादसे में उनके बेटे कुलदीप की जान चली गई थी। फिर उन्होंने उस ढ़ाबे का निर्माण करवाया था।
114 साल की उम्र में भी फौजा सिंह रोज सैर के दौरान ढाबे का भी एक चक्कर लगाते थे। किस्मत का खेले देखें कि पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे बजे एक सफेद रंग की कार ने फौजा सिंह को टक्कर मारी तब वह सड़क पार कर उसी ढाबे पर जा रहे थे।
pc- runnersworld.com
You may also like
राहुल सिन्हा का दावा, 'पीएम मोदी करेंगे बंगाल में टीएमसी का सफाया'
जम्मू-कश्मीर : भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे तीर्थ तीर्थयात्री, भारतीय सेना ने बचाया
गाने पुराने नहीं होते, बल्कि दिल में बस जाते हैं: रुपाली गांगुली
पति राघव चड्ढा के लिए 'वोट' मांग रहीं परिणीति चोपड़ा, पूछा-'मूंछें रहें या जाएं?'
BOB Home Loan: 40 लाख का होम लोन लेने के लिए कितनी होनी चाहिए मंथली सैलरी? जानें मंथली EMI भी