इंटरनेट डेस्क। मॉनसून सत्र की शुरुआत आज से हो चुकी हैं और सत्र के शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत का सैन्य सामर्थ्य देखा। दुनिया के नेताओं से मिलता हूं तो उनका भरोसा भारत के स्वदेशी हथियारों के प्रति दिखता है। मुझे विश्वास है कि इस सदन में एक स्वर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ओजस्वी भावनाएं प्रकट की जाएंगी।

क्या कहा पीएम मोदी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने कहा कि इससे देशवासियों को प्रेरणा मिलेगी और सैन्य क्षेत्र में जो रिसर्च और आविष्कार हो रहे हैं, उसके लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा। यह एक दशक हम देख सकते हैं कि शांति और प्रगति कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश कई प्रकार की हिंसक वारदातों का शिकार रहा है। आजादी के बाद से ही यह समस्या हम झेल रहे हैं।

देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओरः मोदी
आज देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है। विश्व की अनेक संस्थाएं सराहना कर रही हैं। 2014 से पहले एक जमाना था कि महंगाई दर दोहरे अंकों में थी, लेकिन आज यह दो पर्सेंट के करीब है। इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रहित में किए गए काम के लिए मैं सभी सांसदों और सभी दलों की सराहना करना चाहता हूं। इससे देश में एक पॉजिटिव माहौल बना।
pc- jagran,onmanorama.com, tribuneindia.com
You may also like
राजगढ़ःकामिका एकादशी पर बाबा खाटू श्याम मंदिर पर उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़
पचमढ़ीः तीन दिन में एक लाख श्रद्धालु बने पवित्र नागद्वारी यात्रा के साक्षी
शराब पीने के बाद सिर फटने जैसा दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत`
श्मशान घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान, अन्यथा हो सकता है अनर्थ`
पहले पत्नी को नशा दिया, फिर चालू किया कैमरा और बुला लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानी`