इंटरनेट डेस्क। बिहार के गयाजी में एक घिनौनी वारदात सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों को होश उड़े पड़े है। जी हां इस घटना को देख आप भी सिहर उठेंगे। यहां एक 5 साल की बच्ची के गले में गमछा बंधा हुआ था, घटनास्थल पर खून के धब्बे थे. कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 5 साल की बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ 3 बजे के करीब डोभी के पीपरघट्टी बाजार दवा लेने गई थी, दवा लेने के बाद उसकी बड़ी बहन तो घर लौट गई, लेकिन बच्ची शाम तक घर नहीं पहुंची, इसके बाद बड़ी बहन ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी, परिवार के सदस्यों ने 7 बजे के करीब खोजबीन शुरू की, देर रात परिजन नर्सरी के खंडहरनुमा कमरे में पहुंचे तो दृश्य दिल दहला देने वाला था। बच्ची के गले में गमछा बंधा हुआ था। घटनास्थल पर खून के धब्बे थे, बच्ची के कपड़े अस्त-व्यस्त और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। इतना ही नहीं बच्ची मृत अवस्था में थी।
5 साल की बच्ची से रेप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो परिवार के लोग उसे घर लेकर आ गए, फिर डोभी पुलिस को जानकारी दी, बच्ची की मां ने बताया- ‘वारदात के पीछे कौन है ये सही से तो नहीं बता सकती, लेकिन बगल के टोला के लड़के पर शक है। 15 दिन पहले मेरे घर से रुपए चोरी हुए थे। उसको बोला कि पैसा चोरी किए हो तो दे दो, उसने कहा जो करना है कर लो, मैंने पैसे नहीं लिए है। बच्ची की मां को इस नाबालिग लड़के पर शक है।
pc- india tv hindi
You may also like
जब आंखें नम होंˈ सिर झुका हो और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलती काशी की रहस्यमयी कथा
अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 वर्षों की अद्भुत प्रेम कहानी
शराबी को काटना किंगˈ कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया