इंटरनेट डेस्क। के राजस्थान के बाड़मेर और गुजरात के दो दिन के दौरे के दौरान दिए गए बयानों से पाकिस्तान में हलचल मची हुई है। पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर भारत के दृढ़ संकल्प को दुनिया के सामने दोहराया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था। बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था, ’एक कांटा चुभता है तो पूरे शरीर में दर्द होता है, और हमने तय कर लिया है कि यह कांटा निकाल कर रहेंगे। उसके पहले कहा था पाकिस्तान अपनी रोटी खाए, गोली तो मेरे पास है।

बोखलाया पाकिस्तान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी के इन बयानों ने पाकिस्तान को बौखला दिया है, और जवाब में उसने फिर से गीदड़ भभकी दी है। खबरों की माने तो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के बयानों को ’नफरत फैलाने वाला’ करार देते हुए कहा, ’हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर हमें खतरा हुआ तो उसका जवाब देंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि पीएम मोदी का बयान एक न्यूक्लियर शक्ति संपन्न देश के नेता को शोभा नहीं देता और इससे क्षेत्रीय शांति को खतरा है।

पीएम ने दिया था इस अंदाज में जवाब
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ’हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी भी चैन से जिएं और हमें भी जीने दें। लेकिन अगर कोई हमें ललकारेगा, तो यह भूमि वीरों की है।’ उन्होंने आतंकवाद से लेकर पीओके तक, हर मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की घुटनों पर हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान में जाकर भारत से बातचीत की गुहार लगाई है।
pc- the hindu, india today, keralakaumudi.com
You may also like
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए क्रेन से ऊपर पहुंचे वन मंत्री, VIDEO वायरल
Loan Default : होम लोन की EMI नहीं भर पाए तो क्या होगा? जानिए कब बैंक जब्त कर सकता है आपकी प्रॉपर्टी
Rajasthan: भजनलाल सरकार अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों को देने वाली है ये बड़ा तोहफा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कर दिया है ऐलान
शेफलर अगले पांच वर्षों में भारत में 500 मिलियन यूरो निवेश करेगी, तमिलनाडु में खोला नया प्लांट
'रामायण' के लिए नॉरिस से स्टंट सीख रहे यश, 'लंकापति रावण' के किरदार में आएंगे नजर