न्यूयॉर्क। आजकल कई काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद लोग लेते हैं, लेकिन अमेरिका की कैरी एडवर्ड्स ने एआई की मदद ऐसे काम में ली कि सबको भौंचक्का कर दिया। अमेरिका की वर्जीनिया की रहने वाली कैरी एडवर्ड्स ने एआई टूल चैटजीपीटी ChatGPT की मदद लेकर 1.50 लाख डॉलर यानी करीब 1.32 करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली! न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार के मुताबिक कैरी एडवर्ड्स ने 8 सितंबर को वर्जीनिया लॉटरी पावरबॉल जीत ली। कैरी ने चैटजीपीटी से कहा था कि वो उनके लिए नंबर तलाशकर दे। चैटजीपीटी ने जो नंबर कैरी को बताए, पांच में से पहले चार नंबर वही आए। साथ ही चैटजीपीटी ने पावरबॉल भी जितवा दिया।
कैरी एडवर्ड्स को पहले पावरबॉल प्राइज के तहत 50000 डॉलर मिले, लेकिन उन्होंने 1 डॉलर का पावर प्ले फीचर भी खेला था। जिसकी वजह से उनकी जीत की कुल राशि 1.50 लाख डॉलर हो गई। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद कैरी एडवर्ड्स ने कहा कि उन्होंने चैटजीपीटी से बात करने के लिए कहा था और टिकट खरीदते वक्त ओपनएआई OpenAI के इस एआई टूल से नंबर पूछे थे। कैरी ने कहा कि दो दिन बाद उनके फोन पर लॉटरी जीतने का नोटिफिकेशन आया। पहले उन्होंने इसे फर्जी समझा। क्योंकि उनको लगा था कि वो लॉटरी नहीं जीतेंगी। फिर जैसे ही उनको पता चला कि एआई ने जो नंबर बताए थे, वे ही आए हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
कैरी एडवर्ड्स ने बताया कि लॉटरी में इतनी रकम जीतने के बाद उनको पता था कि इससे क्या करना है। कैरी ने बताया कि वो सारी रकम दान देना चाहती थीं। क्योंकि उनको ये बतौर आशीर्वाद मिला था। साथ ही कैरी ये भी चाहती थीं कि वो अन्य लोगों के लिए उदाहरण बनें। इस वजह से कैरी एडवर्ड्स ने 1.50 लाख डॉलर की पूरी रकम तीन चैरिटी को दे दी। इनमें एसोसिएशन फॉर फ्रंटटेंपरल डिजेनेरेशन (एएफटीडी), शालोम फार्म्स और नेवी मरीन कोर रिलीफ सोसाइटी हैं। बता दें कि एएफटीडी ऐसी बीमारी के बारे में शोध करता है, जिसकी वजह से साल 2024 में कैरी एडवर्ड्स के पति का निधन हुआ था। वहीं, शालोम फार्म्स खाद्य असुरक्षा पर काम करती है।
The post ChatGPT Helps To Win Lottery: गजब हो गया, अमेरिका की महिला ने चैटजीपीटी की मदद से जीत ली 1.32 करोड़ की लॉटरी! appeared first on News Room Post.
You may also like
17 साल बाद फिर से चर्चा में आयी खूनी शबनम, प्रॉपर्टी से जुड़ा है मामला
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में तीन दिन और बरसेंगे मेघ, पश्चिम में रहेगा शुष्क मौसम
Cheaper House Construction: घर बनाना हुआ बेहद सस्ता, जानिए कैसे
एसओजी ने किया करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल पुलिस पर आरएसएस की रैली में 'अनावश्यक रूप से बाधा डालने' का आरोप लगाया