Next Story
Newszop

Field Marshal Asim Munir: ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह पिटने के बाद भी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने खुद को बताया पाकिस्तान का रक्षक!, इमरान खान से सुलह पर कही ये बात

Send Push

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना का फील्ड मार्शल बनने के बाद आसिम मुनीर का दिमाग शायद ठिकाने पर नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना से बुरी तरह मार खाने के बाद अब आसिम मुनीर का कहना है कि वो पाकिस्तान के रक्षक हैं। उनको किसी और राजनीतिक पद में कोई रुचि नहीं है। पाकिस्तान के अखबारों में लेख लिखने वाले सुहैल वराइच से बीते दिनों ब्रसेल्स में आसिम मुनीर ने इन खबरों का भी खंडन किया कि वो पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। आसिम मुनीर ने कहा कि इन अफवाहों के पीछे सरकार और प्रतिष्ठान का विरोध करने वाले तत्व हैं।

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान के नेतृत्व में बदलाव की चर्चा करने और अफवाहें फैलाने वाले लोग देश में राजनीतिक अराजकता फैलाना चाहते हैं। आसिम मुनीर ने इमरान खान का नाम लिए बिना कहा कि राजनीतिक सुलह तभी हो सकती है जब ईमानदारी से माफी मांगी जाए। आसिम मुनीर ने पाकिस्तान के अमेरिका और चीन से रिश्तों पर सुहैल वराइच से कहा कि दोनों से संतुलन बनाए रखा जाएगा। पाकिस्तान एक दोस्त की खातिर दूसरे का बलिदान नहीं होने देगा। आसिम मुनीर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ कर उनके शांति प्रयासों को हकीकत का जामा पहनाया और कहा कि पाकिस्तान ने ही ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सबसे पहले नामित किया।

image

आसिम मुनीर भले ही कह रहे हैं कि पाकिस्तान में तख्तापलट का कोई इरादा नहीं है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राष्ट्रपति पद से आसिफ अली जरदारी को हटाकर फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पाकिस्तान का सर्वेसर्वा बनने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान का इतिहास है कि वहां सेना ने कई बार तख्तापलट किया है। अयूब खान, याह्या खान, जनरल जिया उल हक और परवेज मुशर्रफ सभी सैन्य तानाशाह रहे हैं और इन सभी ने पाकिस्तान की चुनी हुई सरकारों को हटाकर सत्ता सुख भोगा। जनरल जिया ने तो पीएम रहे जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी पर चढ़वाया था।

The post Field Marshal Asim Munir: ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह पिटने के बाद भी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने खुद को बताया पाकिस्तान का रक्षक!, इमरान खान से सुलह पर कही ये बात appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now