नई दिल्ली। जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास के स्टोररूम में 14 मार्च 2025 की रात जब आग लगी थी, तब उसमें बड़ी तादाद में कैश भी जला था। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की ओर से गठित 3 जजों की कमेटी ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर कैश जलने के मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश महला और अन्य संबंधित अफसरों के बयान दर्ज किए हैं। जजों की कमेटी ने 2 सवालों पर जोर दिया। पहला ये कि जले हुए कैश को जब्त क्यों नहीं किया गया? दूसरा कि आग के जो वीडियो पुलिसकर्मियों ने लिए थे, उनको डिलीट क्यों कराया गया?
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि संबंधित अफसरों ने जजों की कमेटी को बताया कि जले कैश को जब्त क्यों नहीं किया गया? उनका कहना है कि एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। इस वजह से कैश को जब्त नहीं किया जा सका। पुलिस अफसरों ने बताया कि उन्होंने प्रक्रिया का पालन करते हुए घटना की जानकारी अपने वरिष्ठों को दी। जिन्होंने इस बारे में दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय को बताया। जजों की कमेटी को पुलिस अफसरों ने बताया कि वीडियो को गलत हाथों में जाने से बचाने के लिए कर्मचारियों के मोबाइल से डिलीट कराया गया था। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग और फायर सर्विस व पुलिस के अफसरों ने जजों की कमेटी को बताया कि आग लगने के दौरान जस्टिस यशवंत वर्मा के स्टोर रूम में नकदी थी और वो जल गई।
दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस के अफसरों का ये दावा महत्वपूर्ण है, क्योंकि जस्टिस यशवंत वर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय से कहा है कि मौके पर किसी तरह का कैश होने की उनको जानकारी नहीं है। जस्टस यशवंत वर्मा ने ये भी कहा है कि आग की जानकारी उनकी बेटी और पर्सनल सेक्रेटरी ने दिल्ली फायर सर्विस को दी थी। आग बुझाने के दौरान परिवार के लोगों और स्टाफ को दूर रखा गया था। आग बुझाने के बाद जब वे लौटे, तो उनको वहां कोई कैश नहीं दिखा। बता दें कि घटना के बाद जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के बाहर भी मीडिया को जला हुआ कैश मिला था।
The post appeared first on .
You may also like
हरियाणा: दहेज में क्रेटा कार नहीं लाने पर दो बच्चों की मां की हत्या! पिता बोला- मेरी बेटी को मार डाला
इन प्रेमी जोड़ों की काफी समय से दिल में दबी हुई इच्छा आज होने वाली है पूरी बढ़ेगा प्यार…
अगले 3 दिनों में इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य, सारे दुख दूर कर देंगे शुक्रदेव, खूब आएगा पैसा. ∘∘
UAE Lottery Draw 250419: Seven Lucky Winners Take Home Dh100,000 Each — Jackpot Still Unclaimed
नाखून से भविष्य जानने के उपाय: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार नाखूनों की बनावट से जानें जीवन के शुभ और अशुभ पहलू