नई दिल्ली। मुंबई पुलिस को धमकी भरा एक मैसेज मिला है जिसमें मानव बम के जरिए मुंबई में धमाकों की बात कही गई है। ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के संगठन की ओर से दी गई धमकी में यह दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं। 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं और धमाके के लिए 400 किलो आरडीएक्स रखा गया है। धमकी भरा यह मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अनंत चतुर्दशी को देखते हुए पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है।
#BREAKING Mumbai Police has received a bomb blast threat via WhatsApp on the traffic police’s number ahead of Anant Chaturdashi. The message claimed bombs were planted in 34 vehicles, 400 kg of RDX would kill 1 crore people, and 14 Pakistani terrorists had entered India under… pic.twitter.com/ThvKF5cyKv
— IANS (@ians_india) September 5, 2025
रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, अस्पतालों और सभी सार्वजनिक स्थानों पर एक्स्ट्रा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि 400 किलो आरडीएक्स के विस्फोट से 1 करोड़ लोगों की जान जाएगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से देश भर के कई शहरों में स्कूलों, अस्पतालों में बम की धमकी दी जा रही है। हालांकि अभी तक कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके बावजूद पुलिस हर धमकी को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश कर रही है।
इससे पहले मई 2025 में महाराष्ट्र सचिवालय को ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। 48 घंटे के अंदर बम विस्फोट की बात कही गई थी। इसके अलावा इसी साल जुलाई में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताजमहल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी। हालांकि यह सभी धमकियां कोरी निकलीं। याद दिला दें कि मुंबई में पहले कई बार बम धमाके हो चुके हैं जिनमें बहुत से लोगों की जान जा चुकी है।
The post Mumbai Bomb Threat : 34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स, लश्कर-ए-जिहादी संगठन ने मुंबई को दहलाने की दी धमकी, पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट appeared first on News Room Post.
You may also like
टेनिस खिलाड़ी अल्काराज़ ने जोकोविच को हराकर यूएस ओपन फ़ाइनल में जगह बनाई
एक लड़की की अनोखी प्रेम कहानी: ससुर से हुई मुलाकात ने बदल दी जिंदगी
आज किन्हें मिलेगा सच्चा प्यार और किन्हें रहना होगा सावधान ? वीडियो राशिफह्ल में देखे सभी राशियों की लव लाइफ का हाल
पाकिस्तान के बाद अब पंजाब का आतंकवादी बिहार में छिपा, गयाजी में NIA की बड़ी रेड, चौंकाने वाला खुलासा
''किस्मत ने दिया दगा'' दोहरे शतक से 3 रन दूर था खिलाडी, फिर मैदान पर हुआ ऐसा टूट गया सपना