Next Story
Newszop

Anil Ambani's House CBI Raids : अनिल अंबानी के घर और उनसे जुड़े परिसरों पर सीबीआई का छापा, सुबह से चल रही कार्यवाही

Send Push

नई दिल्ली। देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें पिछले कुछ दिनों से बढ़ती जा रही हैं। 17 हजार करोड़ रुपए से जुड़े बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने अनिल अंबानी के घर और उनसे जुड़े अन्य परिसरों पर छापा मारा है। सीबीआई की टीम आज सुबह अनिल अंबानी के घर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। यह भी जानकारी मिली है कि अनिल अंबानी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। इससे पहले ईडी ने अनिल अंबानी की कंपनी आर कॉम से जुड़े परिसरों और कंपनी के अधिकारियों के आवास पर छापेमारी की थी। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल अंबानी को बुलाकर उनसे पूछताछ भी कर चुकी है।

बताया जा रहा है कि सीबीआई रेड की कार्यवाही के दौरान अनिल अंबानी मुंबई में अपने घर पर ही मौजूद हैं। आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इससे पहले रिलायंस कम्युनिकेशंस और इसके प्रमोटर-निदेशक अनिल अंबानी दोनों को फ्रॉड घोषित किया था। इसके अलावा अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े 68 करोड़ रुपए के फर्जी बैंक गारंटी मामले में भी ईडी ने ओडिशा और कोलकाता में भी छापेमारी की थी। यह फर्जी गारंटी मेसर्स रिलायंस एनयू बेस लिमिटेड और मेसर्स महाराष्ट्र एनर्जी जनरेशन लिमिटेड के नाम पर जारी की गई थी।

image

ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि फर्म को कमीशन देने के लिए अनिल अंबानी की कंपनी ने फर्जी बिल तैयार किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 12 से 13 निजी और सार्वजनिक बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूको बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक को पत्र लिखकर उनसे अनिल अंबानी की कंपनियों को दिए गए लोन का विवरण भी पिछले दिनों मांगा था। जांच एजेंसी अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है ताकि अनिल अंबानी को विदेश जाने से रोका जा सके।

 

The post Anil Ambani’s House CBI Raids : अनिल अंबानी के घर और उनसे जुड़े परिसरों पर सीबीआई का छापा, सुबह से चल रही कार्यवाही appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now