Next Story
Newszop

Trump Tariff On Mobile Phones: एप्पल का आईफोन ही नहीं विदेश में बनने वाले हर मोबाइल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप का एलान

Send Push

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के बाद से टैरिफ लगाने के कई फैसले किए हैं। अब उन्होंने एलान किया है कि अमेरिका से बाहर जो भी फोन बनेंगे उन पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने शुक्रवार को पहले कहा था कि एप्पल से उन्होंने कहा है कि भारत या किसी और जगह फोन बनाया, तो उस पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। बाद में उन्होंने कहा कि टैरिफ हर उस मोबाइल पर लागू होगा जो अमेरिका में नहीं बनेगा। टैरिफ के दायरे में सैमसंग और अन्य कंपनियों के भी फोन आएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका से बाहर बनने वाले मोबाइल फोन पर जून से टैरिफ लगाने की योजना है।

एप्पल अपने ज्यादातर आईफोन फोन चीन और भारत में बनाती है। हर 10 में से 9 आईफोन चीन में बनते हैं। जबकि, हर पांच में से 1 एप्पल आईफोन भारत में बनता है। आंकड़ों की बात करें, तो हर साल एप्पल करीब 200 से 230 मिलियन आईफोन बनाती है। इनमें से 43 मिलियन आईफोन भारत में बनते हैं। ट्रंप ने जब चीन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया था, तो एप्पल ने आईफोन बनाने का ज्यादातर काम भारत में करने की तैयारी की। अब ट्रंप की तरफ से अमेरिका से बाहर बनने वाले आईफोन और अन्य मोबाइल पर 25 फीसदी टैरिफ के बाद एप्पल के अगले कदम की ओर सबकी नजर है। ट्रंप के इस एलान के बाद एप्पल के शेयर में भी गिरावट देखी गई।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके साथ ही यूरोपीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की भी घोषणा की है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि यूरोप के देशों में अमेरिका के उत्पादों पर बैन लगाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूरोप के साथ व्यापार संबंधी बातचीत ठप हो गई है। ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर अनुचित व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। ट्रंप की ओर से 50 फीसदी टैरिफ के एलान पर यूरोपीय संघ के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक का बयान आया है। उन्होंने आपसी सम्मान पर जोर दिया। जबकि, नीदरलैंड के पीएम डिक स्कोफ ने कहा कि टैरिफ लगाने की धमकी पहले से ही अमेरिका की व्यापार संबंधी बातचीत की रणनीति का हिस्सा रही है।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now