अगली ख़बर
Newszop

RJD Nomination Cancelled: बिहार में अब आरजेडी को झटका, मोहनिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द; पहले इन पार्टियों के उम्मीदवारों का भी कैंसल हुआ था

Send Push

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अब नामांकन रद्द होने का तीसरा मामला भी हो गया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बीजेपी ने आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी थी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि श्वेता सुमन ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त दाखिल नामांकन पत्र में स्थायी पता यूपी के चंदौली का दिया था। इस बार उन्होंने नामांकन पत्र में खुद को बिहार का निवासी बताया।

बीजेपी ने चुनाव आयोग को दिए प्रतिवेदन में कहा था कि दो अलग-अलग चुनाव में अलग पता गलत जानकारी है। ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। बीजेपी ने इस आधार पर आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर जांच की और आरजेडी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया। वहीं, श्वेता सुमन ने आरोप लगाया है कि उनका नामांकन जान-बूझकर रद्द किया गया। आरजेडी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरीं श्वेता सुमन ने कहा कि वो नामांकन रद्द करने के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराएंगी। अगर चुनाव आयोग ने उनकी आपत्ति खारिज कर दी, तो श्वेता सुमन के पास ये रास्ता भी रहेगा कि वो पटना हाईकोर्ट में भी याचिका देकर अपना नामांकन बहाल करने की अपील कर सकती हैं।

इससे पहले बिहार की सुगौली विधानसभा सीट से मुकेश सहनी की वीआईपी के उम्मीदवार इंजीनियर शशिभूषण सिंह का नामांकन रद्द हुआ था। जबकि, मढ़ौरा विधानसभा सीट से चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह का भी चुनाव आयोग ने नामांकन रद्द कर दिया था। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले दौर की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे दौर की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। उस तारीख की दोपहर तक पता चल जाएगा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार का साथ देती है या तेजस्वी यादव का।

The post RJD Nomination Cancelled: बिहार में अब आरजेडी को झटका, मोहनिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द; पहले इन पार्टियों के उम्मीदवारों का भी कैंसल हुआ था appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें