नई दिल्ली। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही जन सुराज पार्टी में बगावती सुर उठने लगे हैं। पार्टी के कई नेता उम्मीदवारों के चयन से खुश नहीं हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद अपनी टिकट के लिए उम्मीद लगाए बैठे थे मगर टिकट न पाकर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी आरसीपी सिंह जो कभी नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते थे, उनकी बेटी लता सिंह को आस्थावां सीट से जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। इसको लेकर भी पार्टी के कई नेता नाराज हैं। टिकट जारी होने के बाद कई कार्यकर्ताओं ने तो आरसीपी सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
वहीं जन सुराज पार्टी की एक महिला नेता पुष्पा सिंह का कहना है कि सभी पार्टी को छोड़ कर हमने जन सुराज यानी प्रशांत किशोर पर भरोसा किया। जब से उनकी पैदल यात्रा चली है हम उनके साथ चले हैं। अभी तक बनियापुर विधानसभा के मशरक में दूसरे पार्टी के नेताओं के डर से जन सुराज को कोई सपोर्ट नहीं करता था, हमने अपने घर में पार्टी का कार्यालय खुलवाया लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला।
#WATCH पटना, बिहार: जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार सूची के विरोध जन सुराज नेता पुष्पा सिंह ने कहा, "सभी पार्टी को छोड़ कर हमने जन सुराज के प्रशांत किशोर पर भरोसा किया। जब से उनकी पैदल यात्रा चली है उनके साथ हम चले हैं... मुझे टिकट नहीं मिला। पहले कहा जाता था कि जिसने सबसे ज्यादा… pic.twitter.com/A2k7aCnZao
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025
उन्होंने कहा, पहले कहा जाता था कि जिसने सबसे ज्यादा मेहनत की है उसे टिकट मिलेगी। लेकिन जिसके नाम की घोषणा की गई है वो मशरक गांव में एक बार भी नहीं आया है। इंसाफ नहीं हुआ है। जब सर्वे से लेकर सभा तक सब मेहनत मैंने की तो किसी और को टिकट दिए जाने का मतलब साफ है कि जातिवाद के आधार पर टिकट दिया गया है। बता दें कि बनियापुर से श्रवण कुमार महतो को टिकट दिया गया है। वहीं आरसीपी सिंह पहले जेडीयू में थे उसके बाद बीजेपी में गए फिर अपनी पार्टी बना ली और अब प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज पार्टी का हिस्सा हैं।
The post Rebellious Voices Rising In Jan Suraj Party : इंसाफ नहीं हुआ…जन सुराज पार्टी में पहली लिस्ट जारी होते ही उठने लगे बगावती सुर, उम्मीदवारों के चयन पर भी सवाल appeared first on News Room Post.
You may also like
बच्चों को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं` ये संकेत, इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
महिला विश्व रिकॉर्ड स्मृति मंधाना तो पुरुषों में सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान, ODI में एक कैलेंडर ईयर में भारत का जलजला
ऊटी में 30 मिनट की तेज बारिश से जलमग्न हुई सड़कें, जाम में फंसे रहे लोग
असम बीजेपी को बड़ा झटका, चार बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेन गोहाईं ने दिया इस्तीफ़ा
बिहार चुनाव में जनसुराज का अनोखा प्रयोग, भोरे से प्रीति किन्नर को चुनावी मैदान में उतारा