पटना। आरजेडी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अब प्रतिक्रिया आई है। अपनी प्रतिक्रिया में तेज प्रताप यादव ने जयचंद जैसे लालची लोगों का उल्लेख किया है। तेज प्रताप यादव ने लालू यादव और राबड़ी देवी को प्यारे मम्मी पापा बताते हुए ये भी कहा है कि दोनों का उनको सिर्फ भरोसा और प्यार चाहिए। तेज प्रताप यादव ने लालू यादव और राबड़ी देवी को भगवान से बढ़कर बताया है। साथ ही लालू यादव के लिए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अगर वो न होते तो पार्टी (आरजेडी) न होती और साथ में राजनीति करने वाले जयचंद जैसे लोग भी न होते। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव का बेटा होने पर खुशी जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया था।
मेरे प्यारे मम्मी पापा....
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…
तेज प्रताप यादव को बीते दिनों लालू यादव ने आरजेडी और परिवार से निकालने का एलान किया था। इसकी वजह अनुष्का यादव नाम की युवती बनी। अचानक अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप यादव के फोटो और वीडियो सामने आए थे। तेज प्रताप यादव के फेसबुक में अनुष्का यादव की फोटो के साथ ये लिखा गया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। बाद में तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया गया, लेकिन फिर सोशल मीडिया में मांग में सिंदूर भरे अनुष्का यादव के साथ उनकी फोटो भी आई और यहां तक कि शादी करते हुए वीडियो भी लोगों को दिख गया। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने चुप्पी साध ली थी।
आरजेडी और परिवार से तेज प्रताप यादव के बाहर होने के बाद अटकलें लग रही थीं कि लालू यादव के बड़े लाल अलग पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन तेज प्रताप यादव के ताजा पोस्ट से साफ हो गया है कि वो सरेंडर की मुद्रा में हैं। बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी आरजेडी के बड़े नेता की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। ऐश्वर्या राय ने सास राबड़ी देवी पर मारपीट का आरोप लगाकर मायके का रुख किया था। फिलहाल तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। तेज प्रताप और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप की खबर सामने आने के बाद ऐश्वर्या राय ने कहा था कि परिवार और पार्टी से निकालने का दिखावा किया जा रहा है। बिहार चुनाव के बाद एक बार फिर तेज प्रताप को लालू यादव आरजेडी और परिवार में फिर शामिल कर लेंगे।
The post appeared first on .
You may also like
Stocks to Watch: आज Emami और Delhivery समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, क्या दांव लगाना चाहेंगे?
IND vs ENG: किस्मत को धोखा दे गए ध्रुव जुरेल! 2 गेंद में 2 बार हुए आउट, टीम इंडिया का काम किया खराब
ताजमहल के रहस्यमय दरवाजे: क्या छिपा है इसके अंदर?
क्या सच में झूठ बोलने पर कौआ काटता है? जानें इसके पीछे की सच्चाई
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है