नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों को एलर्ट किया है। अमेरिका ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि लाहौर और आसपास के शहरों में ड्रोन हमलों की खबर मिली है। इसको देखते हुए अमेरिकी नागरिक ऐसे संवेदनशील इलाकों को छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं। अमेरिका ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की यात्रा करने से बचने और वहां पर मौजूद अपने नागरिकों को जल्द से जल्द वह जगह छोड़ने का सुझाव दिया है।
लाहौर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को भी सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों से यह भी कहा है कि अगर संभव हो तो ऐसे संवेदनशील समय में पाकिस्तान देश से निकल जाएं। बता दें कि अमेरिका ने ऐसे समय पर अपने नागरिकों को सतर्क किया है जब आज भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और ड्रोन अटैक किए। दरअसल भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक सेना ने भारत में कई सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक की कोशिश की।
पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित कई जगहों पर मिसाइल अटैक किया जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। इस घटना के जवाब में भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम यूनिट्स को निशाना बनाते हुए पहुंचाई उसे लगभग तबाह कर दिया। कुछ अन्य जगहों पर भी भारतीय सेना ने ड्रोन अटैक किया। भारत ने हारोप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान में अपने टारगेट पर सटीक वार किया है। भारत को हारोप ड्रोन इजरायल से मिले हैं। इजरायल सेना इन ड्रोन का इस्तेमाल करती रहती है। अब भारत ने भी इसके जरिए पाकिस्तान को कड़ी चोट दी है।
The post appeared first on .
You may also like
मिसरी ने तस्वीर दिखाकर पूछा- 'आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी फौज क्या कर रही थी?'
हरियाणा में मौसम का अलर्ट, आंधी से बचने के आसान उपाय
DTH Free Channel List 05: अब सभी फ्री चैनल्स का मजा लीजिए, जानिए नए चैनलों की पूरी लिस्ट, ˠ
अर्जुन कपूर ने दादी की याद में साझा की भावनाएं, जानें उनकी सीख और प्यार भरे पल
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना रेल मार्ग से जुड़ेंगे, नए रेल मार्ग के सर्वे को सुकमा पहुंची रेलवे की टीम