पटना। आरजेडी से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। तेज प्रताप यादव ने सोमवार की देर रात एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी और तेजस्वी पर निशाना साधा। तेज प्रताप यादव ने मारपीट का एक वीडियो शेयर कर लिखा- मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने के लिए।
तेज प्रताप यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि जिस तरह नबीनगर सीट के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के ड्राइवर और उसके साथ पत्रकार के भाई को जयचंद ने मारा-पीटा और गाली दी, वो बेहद शर्मनाक है। तेज प्रताप यादव ने पोस्ट में तेजस्वी को सावधान करते हुए लिखा है कि वो अपने छोटे भाई से कहना चाहते हैं कि अब भी समय है। अपने आसपास के जयचंदों से सावधान हो जाओ। वरना चुनाव में बहुत बुरा नतीजा देखने को मिलेगा। तेज प्रताप यादव ने ये भी लिखा है कि आप कितने समझदार हैं, ये चुनाव का नतीजा तय करेगा।
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 18, 2025
क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा… pic.twitter.com/NepQhDHkgF
अनुष्का यादव से संबंध का खुलासा होने के बाद तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू यादव ने आरजेडी और परिवार से निकालने का एलान किया था। तेजस्वी यादव ने भी लालू के फैसले को सही बताया था। खास बात ये है कि तेज प्रताप यादव पहले तेजस्वी यादव को अपना अर्जुन और खुद को कृष्ण कहा करते थे। आरजेडी और परिवार से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहले तेजस्वी के बारे में चुप्पी साधे रखी थी। हालांकि, उन्होंने पहले भी तेजस्वी यादव के लिए पोस्ट किया था कि वो जयचंदों से सावधान रहे, लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने सीधे तेजस्वी के साथ राहुल गांधी पर ही निशाना साध दिया है। तेज प्रताप यादव के बिहार की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। उनके ताजा पोस्ट से लग रहा है कि वो अपनी पुरानी पार्टी आरजेडी को चुनाव से पहले और दौरान और निशाना बना सकते हैं।
The post Tej Pratap Yadav Slams Rahul Gandhi And Tejashwi: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र बचाने निकले हैं या… appeared first on News Room Post.