बॉलीवुड के'हीरो नंबर1',गोविंदा के फैंस के लिए एक चिंता भरी खबर सामने आई है। मंगलवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद गोविंदा को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।क्या हुआ था गोविंदा को?जानकारी के अनुसार,मंगलवार रात करीब8:30बजे गोविंदा अचानक बेहोश हो गए। घर पर ही डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्हें कुछ दवाइयां दी गईं,जिससे उनकी हालत में सुधार भी हो गया। लेकिन,देर रात करीब12:30बजे,उन्हें फिर से बेचैनी महसूस होने लगी। हालत बिगड़ते देख,परिवार ने उन्हें रात1बजे के करीब मुंबई केक्रिटिकेअर अस्पताल (Criticare Hospital)में भर्ती कराने का फैसला किया।अस्पताल में गोविंदा के कुछ जरूरी टेस्ट किए गए हैं। फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि उनकीहालत स्थिरहै और चिंता की कोई बात नहीं है। जल्द ही उनकी सेहत को लेकर एक आधिकारिक हेल्थ अपडेट जारी किया जाएगा।हाल ही में धर्मेंद्र से मिलकर हुए थे भावुकगोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से उनके लाखों फैंस परेशान हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले,गोविंदा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हालचाल जानने के लिए अस्पताल गए थे। वहां से आई तस्वीरों में वह धर्मेंद्र को देखकर काफी भावुक नजर आ रहे थे।एक साल में दूसरी बार अस्पताल में भर्तीपिछले एक साल में यह दूसरी बार है जब गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। लगभग एक साल पहले,वह अपने मुंबई वाले घर में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हो गए थे। अपनी लाइसेंसी पिस्टल रखते समय वह हाथ से फिसल गई और गलती से गोली चलकर उनके बाएं घुटने में लग गई थी। तब एक ऑपरेशन के बाद उनके घुटने से गोली निकाली गई थी।
You may also like

मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत

मुंबई हमलों की तरह राजधानी को दहलाने की थी साजिश ? 200 IED बना रहे थे, दिल्ली-NCR की ये जगहें टारगेट पर थीं

सांसों पर 'सीधा हमला'! दिल्ली में प्रदूषण का महासंकट, AQI 425 पार, इमरजेंसी जैसे हालात, GRAP-3 की 'सख्ती' शुरू

'स्क्विड गेम' एक्टर ओह यंग-सू यौन उत्पीड़न केस में आरोपों से हुए बरी, प्लेयर नंबर 001 को कोर्ट से मिली राहत

एग्जिट पोल पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा, 'जश्न मनाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखते हैं'
_1341125253.jpg)




